चर्मरोग जांच शिविर का आयोजन, नि:शुल्क दवा का किया गया वितरण

Manju
By Manju
2 Min Read

जमशेदपुर : सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बहरागोड़ा में एक दिवसीय नि:शुल्क चर्मरोग के लिए जांच शिविर का आयोजन किया गया। चर्मरोग जांच शिविर में डॉ. राजीव ने सहियाओं के द्वारा कुष्ठ रोग खोज अभियान (एलसीडीसी-2023) अंतर्गत चिन्हित 53 संदेहास्पद कुष्ठ मरीजों की संपुष्टि कर 5 मरीजों को नि:शुल्क एमडीटी दवा दिया गया। उन्होंने अपने संबोधन मे कहा कि हमें भी कुष्ठ रोगियों से समान्य रोगी जैसा व्यवहार करना चाहिए तथा नियमित रूप से एमडीटी दवा का सेवन करने से यह बिल्कुल ठीक हो सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि कुष्ठ रोग छूने से नहीं फैलता है और न पिछले जन्म के पाप से कोई संबंध है। इसका इलाज सभी सरकारी स्वास्थ केन्द्रों में नि:शुल्क है तथा दवा और परामर्श भी नि:शुल्क उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि कुष्ठ रोग का जल्द इलाज कराने से दिव्यांगता से बचाया जा सकता है।
डॉ. उत्पल मुर्मू के द्वारा कुष्ठ रोग से दिव्यांग हुए 5 मरीजों को सेल्फ केयर के महत्व की जानकारी के साथ दिव्यांग प्रमाण पत्र, एमसीआर चप्पल तथा सेल्फ केयर किट भी दी गई।
डेमियन फाउंडेशन के दुर्योधन बागती ने कुष्ठ रोगियों को गर्म चीजों को हाथों से न पकड़ने तथा ठण्डे में आग सेकने में सावधानी बरतने को कहा। उनके द्वारा रिकन्सट्रक्टिभ सर्जरी के बारे में बताया गया। इस सर्जरी के द्वारा कुष्ठ रोगियों के हाथ, पैर तथा आखों की दिव्यांगता को दूर किया जाता है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *