Homeराज्यJamshedpur Newsजमशेदपुर में स्काई ड्राइविंग फेस्टिवल का उद्घाटन, पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार ने...

जमशेदपुर में स्काई ड्राइविंग फेस्टिवल का उद्घाटन, पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार ने फ्लैगऑफ कर किया शुभारंभ, आयोजन को लेकर लोगों में उत्साह

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : झारखंड पर्यटन के तत्वावधान में स्काई ड्राइविंग फेस्टिवल 2025 का शुभारंभ हुआ। कला संस्कृति, पर्यटन, खेलकूद व युवा मामले विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार ने फ्लैगऑफ कर डाइविंग फेस्टिवल का शुभारंभ किया। सोनारी एयरपोर्ट जमशेदपुर में इस अवसर पर मंत्री ने कहा झारखंड सरकार पर्यटन विभाग साहसिक खेल तथा पर्यटन के नए क्षेत्र में काम करने के लिए कृत संकल्पित है। झारखंड राज्य न केवल खनिज संपदा में समृद्ध है, बल्कि यहां की प्राकृतिक सुंदरता, जैव विविधता (इकोलॉजी), विविध धार्मिक-सांस्कृतिक- ऐतिहासिक विरासत तथा साहसिक खेलों व पर्यटन की अपार संभावना है।


राज्य सरकार डीजीसीए के गाइडलाइन व सुरक्षा मानकों के अनुरूप जमशेदपुर में स्काई डाइविंग का आयोजन कर रही है। नई संभावनाओं के साथ नए स्पॉट की पहचान कर राज्य में धार्मिक पर्यटन, प्राकृतिक पर्यटन एवं साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है। पर्यटन में नई संभावनाओं के तहत् किरीबुरू में खनन टूरिज्म, स्काई डाइविंग, मोटर व पाराग्लाइडिंग, रॉक क्लाइंबिंग व अन्य साहसिक खेलों को राज्य सरकार बढ़ावा देने का काम करेगी। पर्यटन के विकास से राज्य के स्थानीय युवाओं को रोजगार के साथ-साथ पर्यटन के क्षेत्र में राज्य को नई पहचान मिलेगी। पर्यटन नीति से नए निवेश तथा राज्य का राजस्व भी बढ़ेगा।

पर्यटन सचिव मनोज कुमार ने कहा जमशेदपुर में 16 से 23 फरवरी 2025 7 दिनों तक स्काई डाइविंग सोनारी एयरपोर्ट में हो रहा है।
डीजीसीए के दिशा निर्देश व सुरक्षा मानकों के अनुसार यह आयोजन किया जा रहा है। ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से प्रतिभागी स्काई डाइविंग फेस्टिवल में शामिल हो सकते हैं। ज़िला उपायुक्त अनन्य मित्तल ने इस अवसर पर कहा जमशेदपुर में स्काई डाइविंग फेस्टिवल 2025 का आयोजन होना ज़िला के लिए गर्व की बात है। लोगों का इस आयोजन के लिए उत्साह देखा जा रहा है।

Most Popular