जमशेदपुर : झारखंड में जैक की ओर से बीते दिनों दसवीं व बारहवीं के परिणाम जारी किए गए। परिणाम को लेकर छात्रा-छात्राओं का एक समूह नाराज है। जैक द्वारा जारी रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर छात्रों में रोष है। परिणाम में सुधार की मांग को लेकर लगातार आंदोलन किया जा रहा है। आज अखिल झारखंड छात्र संघ के द्वारा कोल्हान अध्यक्ष हेमन्त पाठक के नेतृत्व में जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय का घेराव किया गया जिसमें सैकड़ो की संख्या में छात्र व छात्राएं उपस्थित थे। बता दें कि झारखंड एकेडमिक कॉउंसिल के द्वारा 12 वीं के छात्रों को फेल कर दिया गया है जबकि सभी छात्र 11वीं की परीक्षा में पास है और कई ऐसे भी छात्र है जो एक्स रेगुलर छात्र है उनका 11 वीं का मार्कशीट उस समय आता ही नही था वैसे भी छात्रों को फेल कर दिया है।
छात्रों ने जैक के विरोध में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। आजसू छात्र संघ ने 4 घंटे तक हंगामा किया, हंगामा देख बिष्टुपुर थाना पुलिस पहुंची और छात्रों को हटाने का प्रयास किया। छात्रों के हंगामे को देख मौके पर झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री रामचन्द्र सहिस, जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह, जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी पहुंचे। रामचन्द्र सहिस ने कहा युवा झारखंड के भविष्य है और इस तरह से छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं किया जाना चाहिए, सभी छात्रों को नियमतः पास किया जाना चाहिए। सरकार को इन छात्रों की ओर ध्यान देना चाहिए ताकि छात्रों का भविष्य बर्बाद न हो पाए।
हेमन्त पाठक ने कहा कि झारखंड एकेडमिक कॉउंसिल और राज्य सरकार को छात्र हित मे फैसला लेना होगा और सभी 11वीं पास हुए छात्रों को 12 वीं में पास करना ही होगा। क्योंकि एकेडमिक कॉउंसिल एक आंख में काजल और एक आंख में सुरमा लगा कर कार्य कर रहा है। ऐसे छात्र फेल हुए है जो पढ़ाई में अच्छे है वैसे लोगो को पढ़ाई बंद होने का डर सता रहा है। अभिभावक पढ़ाई बंद करने को कह रहे है इस तरह तो छात्रों का शोषण और दोहन दोनो किया जा रहा है। छात्र आजसू ने 48 घंटे का समय देते हुए कहा है कि इन छात्रों के साथ न्याय नहीं होगा तो झारखंड एकेडमिक कॉउंसिल का घेराव किया जाएगा। इस घेराव में रंजन दास ,विकास रजक ,राजेश महतो ,दीप सिंह ,रंजन प्रामाणिक ,दुर्गावती कुमारी ,रूबी कुमारी , बरखा कुमारी इत्यादि उपस्थित थे।