डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : अब पूर्वी सिंहभूम जिले में राशन लेने के लिए लाभार्थियों को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। जिला प्रशासन सितंबर महीने से सभी जन वितरण प्रणाली (PDS) दुकानों में स्मार्ट-पीडीएस व्यवस्था लागू करने जा रहा है। इस नई पहल के तहत सभी पीडीएस दुकानों की ई-पॉस मशीनें 2G नेटवर्क से अपग्रेड होकर 4G नेटवर्क पर काम करेंगी। इस नई व्यवस्था को सुचारू रूप से लागू करने के लिए सिदगोड़ा के टाउन हॉल में अनुभाजन क्षेत्र के सभी पीडीएस संचालकों के लिए एक खास प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

प्रशिक्षण कार्यशाला में क्या हुआ?
कार्यशाला में विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी राहुल जी आनंद जी और अन्य प्रशिक्षकों ने पीडीएस संचालकों को स्मार्ट-पीडीएस प्रणाली के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान डीलरों ने जो भी सवाल पूछे या तकनीकी समस्याएं बताईं, उनका तुरंत समाधान किया गया।
विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी ने बताया कि 4G नेटवर्क पर काम करने वाली पॉस मशीनों से राशन वितरण की प्रक्रिया और भी तेज और आसान हो जाएगी। अब लाभार्थियों को मशीन पर अंगूठा लगाते ही तुरंत सत्यापन हो जाएगा, जिससे उनका समय बचेगा। यह नई व्यवस्था राशन वितरण में पारदर्शिता और त्वरित सेवा भी सुनिश्चित करेगी।
डीलरों से की गई अपील
प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान सभी संचालकों को 4G पॉस मशीनों को इस्तेमाल करने, उनका रखरखाव करने और तकनीकी पहलुओं की पूरी जानकारी दी गई। उनसे यह भी अपील की गई कि वे अपने-अपने क्षेत्र के लाल, पीला और ग्रीन राशन कार्डधारकों को इस नई व्यवस्था के फायदों के बारे में बताएं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा सकें।