पाकुड़: जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ी अलीगंज मोहल्ले में पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 3 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहम्मद नसीम आलम के रूप में हुई है, जो बड़ी अलीगंज का ही निवासी है।

पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि बड़ी अलीगंज स्थित एक घर में मादक पदार्थों की अवैध खरीद-बिक्री हो रही है। सूचना के आधार पर एसपी के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, उत्पाद विभाग और नगर थाना की संयुक्त टीम का गठन किया गया।
टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के घर पर छापेमारी की, जहां प्लास्टिक के पोटले में रखा करीब 3 किलो (373 ग्राम सहित) गांजा बरामद किया गया। मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद उसे नगर थाना लाया गया और उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।