जमशेदपुर। साकची बोधी सोसायटी की ओर से बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को मंदिर प्रांगण से सुबह 8 बजे प्रभात फेरी निकाली गई जो उपायुक्त कार्यालय से होती हुई वापस मंदिर पहुंची। जिसके बाद विश्व बौद्ध शांति के लिए ध्वजा फहराया गया। मंदिर के प्रांगण में ब्लड डोनेशन तथा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन जुस्को यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडे ने किया। वहीं धर्म सभा के दौरान मंच पर मैत्री ज्योति भिक्षु एवं विशुद्धानंद भिक्षु को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। इसके पूर्व स्वागत भाषण कमेटी के उपाध्यक्ष अशोक बिरुआ ने किया। इस दौरान पंचशील प्रार्थना एवं भगवान बुद्ध पूजा अर्चना की गई। और कीर्तन का आयोजन हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर समाजसेवी बेली बोधनवाला विशिष्ट अतिथि पूर्वी क्षेत्र के विधायक सरयू राय मौजूद थे। मौके पर समाज के विशिष्ट समाजसेवी एवं सीनियर सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया जिसमें अरविंद बिरवा अनिल गुरुवा उदय कांति चौधरी सुबिमल बरुआ अशोक बरुआ डॉ प्रमोद मिश्रा सुखेंद्रलाल बरुआ, शामिल थे। इस दौरान समिति के ट्रस्टी बोर्ड सदस्य उपाध्यक्ष अशोक बीरूआ, बाबुल चौधरी, अमल चौधरी, नंदिता मिश्रा तथा इलोरा बरुआ को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सीट एंड ड्रॉ के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया। धन्यवाद ज्ञापन समिति के अध्यक्ष मनोज हुमने ने किया।