मिरर मीडिया : राज्य गठन के बाद पहली बार झारखंड परिवहन विभाग ने धनबाद सहित पूरे राज्य में जब्त किए गए वाहनों की नीलामी कराने का फैसला लिया है।
धनबाद के 56 थाना और ओपी में जब्त कर रखे गए वाहनों की जल्द नीलामी होगी। इच्छुक व्यक्ति इसमें हिस्सा ले सकते हैं। झारखंड परिवहन सचिव ने पूरे राज्य के थानों में जब्त कर रखे गए वाहनों की सूची मांगी है। इसे लेकर धनबाद परिवहन विभाग ने भी धनबाद जिला के सभी थाना में पत्र भेजकर एक हफ्ता के अंदर सूची उपलब्ध को कहा है।
वहीं जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि विभाग द्वारा दिशा निर्देश आया है की परिवहन विभाग द्वारा जितने भी वाहन जब्त किए गए उसकी नीलामी करने के लिए जब्त किए गए वाहनों की सूची मांगी गई है। सभी थानों को पत्र भेजकर वाहनों की सूची मांगी गई है। जैसे ही सूची मिल जाएगी सूची की जांच करते हुए नीलामी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।