जमशेदपुर। केरला पब्लिक स्कूल कदमा में फ्रेशर्स नाइट का आयोजन शनिवार की शाम को किया गया। नए सत्र के कक्षा 11वीं के छात्रों के लिए कई सीनियर्स की ओर से कई प्रस्तुतियां दी गई। इसमें समूह नृत्य, रैंप वाक का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में मिस्टर सौरव कुमार राय व मौपी सरकार को मिस फ्रेशर्स का सम्मान दिया गया। विनीत ठाकुर को सर्वश्रेष्ठ व्यक्तित्व व निहारिका हरपाल को सर्वश्रेष्ठ पोशाक का पुरस्कार प्रदान किया गया। विद्यालय के निदेशक शरद चंद्रन ने छात्रों से अपील की कि वे खुद को सशक्त बनाएं और स्वयं को किसी भी परिस्थति में ढालने के लिए तैयार रखें। मौके पर मुख्य रूप से एकेडमिक निदेशक लक्ष्मी शरद, प्रिंसिपल शर्मिला मुखर्जी सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।