मिरर मीडिया :कन्नड़ सिनेमा के जाने माने 46 साल के स्टार एक्टर पुनीत राजकुमार का शुक्रवार को निधन हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 29 अक्टूबर को हर्ट अटैक आने के बाद उन्हें बेंग्लुरु के अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया था। उनके निधन के बाद राज्य छुट्टी की घोषणा भी की गई है।
खबर के अनुसार पहले उन्हें सीने में दर्द उठा, जिसके बाद हॉस्पिटल ले जाया गया, जो कि हर्ट अटैक बताया जा रहा है। गौरतलब है कि एक्टर पुनीत को फैंस की ओर से अप्पु बुलाया जाता था. वो लेजेंड एक्टर राजकुमार और Parvathamma के बेटे हैं। उन्होंने 29 से ज्यादा कन्नड़ फिल्मों में काम किया है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी और बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का नेशनल फिल्म अवॉर्ड से भी नवाजे जा चुके हैं।
पुनीत ‘अभी’, ‘वीरा कन्नडिगा’, ‘अजय’, ‘अरासु’, ‘राम’, ‘हुडुगारु’ और ‘अनजनी पुत्र’ जैसी फेमस फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उन्हें आखिरी बार फिल्म ‘Yuvarathnaa’ में देखा गया था। इस मूवी को इस साल रिलीज किया गया था। एक्टर होने के साथ-साथ वो दो बेटियों के पिता भी थे। 1999 में उन्होंने लव मैरिज अश्विनी से की थी।

