संवाददाता: अभिषेक तिवारी
पाकुड़- पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने शुक्रवार को मालपहाड़ी आउटपोस्ट का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आउटपोस्ट की साफ सफाई के अलावा अन्य मामलो से संबंधित अभिलेखो, पंजियों, मालखाना का मुआयना किया एवं पायी गयी त्रुटियों के निराकरण को लेकर आवश्यक निर्देश भी दिया।

निरीक्षण के दौरान एसपी निधि द्विवेदी ने लंबित मामलों के त्वरीत निष्पादन का निर्देश ओपी प्रभारी राहुल गुप्ता को दिया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने मालपहाड़ी आउटपोस्ट में विधि व्यवस्था बहाल रखने, अवैध माइनिंग में शामिल लोगों को चिन्हित करते हुए कार्रवाई करने आदि निर्देश भी दिया है।

