एसपी सिंह बने पूर्व रेलवे के नए अतिरिक्त महाप्रबंधक

Manju
By Manju
2 Min Read

मिरर डेस्क/कोलकाता : भारतीय रेलवे यांत्रिक इंजीनियर सेवा (IRSMIE) के 1989 बैच के वरिष्ठ अधिकारी शीलेंद्र प्रताप सिंह ने पूर्व रेलवे के नए अतिरिक्त महाप्रबंधक (एजीएम) का पदभार ग्रहण किया। कोलकाता में मुख्यालय स्थित इस पद पर उन्होंने सुमित सरकार का स्थान लिया है। आईआईटी दिल्ली से एमटेक डिग्री प्राप्त एसपी सिंह के पास भारतीय रेलवे में तीन दशक से अधिक का समृद्ध अनुभव है। अपने करियर के दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया, जिनमें सियालदह के डीआरएम, पूर्व रेलवे के प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर, वाराणसी के डीएलडब्ल्यू में तकनीकी प्रशिक्षण केंद्र के प्रिंसिपल, ईस्ट कोस्ट रेलवे के मंचेश्वर वर्कशाप में मुख्य वर्कशाप प्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे के आगरा डिवीजन में अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक और ईस्ट कोस्ट रेलवे में मुख्य रोलिंग स्टाक इंजीनियर शामिल हैं।

एसपी सिंह ने अपने करियर की शुरुआत पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे में सहायक यांत्रिक इंजीनियर के रूप में की थी। उनके पास गहन परिचालन और प्रबंधकीय कौशल हैं, जिन्हें उन्होंने भारत और विदेशों (जर्मनी, सिंगापुर और मलेशिया) में उन्नत प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से और निखारा है। पूर्व रेलवे की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सिंह का व्यापक अनुभव और तकनीकी-प्रशासनिक दक्षता पूर्व रेलवे के संचालन और प्रबंधन को और सुदृढ़ करेगी।

Share This Article