Home#26 जनवरीनई दिल्लीलॉन्च होते ही नाकाम हुआ स्पेसएक्स का स्टारशिप मिशन, आसमान में बिखरा...

लॉन्च होते ही नाकाम हुआ स्पेसएक्स का स्टारशिप मिशन, आसमान में बिखरा मलबा

वॉशिंगटन। एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) को एक और बड़ा झटका लगा है। गुरुवार को लॉन्च किया गया स्टारशिप रॉकेट कुछ ही मिनटों में असफल हो गया। रॉकेट लॉन्च के तुरंत बाद नियंत्रण से बाहर हो गया और अंतरिक्ष में आग के गोले में तब्दील होकर बिखर गया। यह इस साल कंपनी की लगातार दूसरी विफलता है, जिससे भविष्य की उड़ानों पर सवाल खड़े हो सकते हैं।

लाइव स्ट्रीम में दिखी दुर्घटना, सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, इस मिशन को स्पेसएक्स द्वारा लाइव स्ट्रीम किया गया था। वीडियो में साफ दिखा कि रॉकेट कुछ ही मिनटों के भीतर अनियंत्रित होकर घूमने लगा और इंजन बंद हो गए। इसके तुरंत बाद दक्षिण फ्लोरिडा और बहामास के आसमान में जलते हुए मलबे की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैलने लगे।

रोकी गई कई उड़ाने

संघीय विमानन प्रशासन (FAA) ने सुरक्षा कारणों से मियामी, फोर्ट लॉडरडेल, पाम बीच और ऑरलैंडो हवाई अड्डों पर कुछ समय के लिए उड़ानों पर रोक लगा दी। यह कदम रॉकेट के मलबे के संभावित खतरे को देखते हुए उठाया गया।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular