डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: जिले में लगातार हो रहे कोयला व नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार को लेकर रांची की विशेष शाखा ने संज्ञान लेते हुए डीसी माधवी मिश्रा व एसएसपी एचपी जनार्दन को पत्र भेजे है और इसपर रोक लगाने को कहा है।
जिले में धड़ल्ले से जारी है कोयले व नशीले पदार्थों का अवैध कारोबार: विशेष शाखा
अपने पत्र में विशेष शाखा के आरक्षी अधीक्षक ने कहा है कि जिले ब्राउन शुगर जैसे नशीले पदार्थ का अवैध कारोबार धड़ल्ले से जारी है, तो कोयले का अवैध उत्खनन फिर से तेज है। इस अवैध उत्खनन के कारण गोमो खड़कपुर रेल मार्ग और धनबाद- बोकारो सड़क मार्ग पर कभी भी गंभीर संकट उत्पन्न हो सकता है।
महुदा थाना क्षेत्र के मोचरायडीह में बंद मुहाना खोलकर कोयले की तस्करी जारी
पत्र में कहा गया है कि महुदा थाना क्षेत्र के मोचरायडीह में बंद मुहाना खोल कर कोयले की अवैध तस्करी जारी है। इस अवैध उत्खनन को महुदा के के पाठक का संरक्षण है।
नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार को रोकने के निर्देश
साथ ही नशीले पदार्थ जैसे ब्राउन शुगर, गांजा आदि के संबंध में पत्र में कहा गया है कि जिले के तेतुलमारी थाना क्षेत्र के कमलेश वर्मा, श्रीराम सिंह, सुनील यादव, गोशाला ओपी क्षेत्र के सोनू गिरि, गोविंदपुर थाना क्षेत्र के नैरो मोड़ बागसुमा में गणेश कुम्भकार, जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के नमाडोबा बाजार में राजू अंसारी व इम्तियाज अंसारी गांजा की बिक्री में संलिप्त है, तो कुमारधुबी ओपी क्षेत्र के शिवलीबाड़ी निवासी दानिश, धन्नू व शाहरुख ब्राउन शुगर का अवैध कारोबार कर रहे हैं।विभाग की ओर से इनके खिलाफ कार्रवाई करने को कहा गया है।
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।