डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर जिले में भूमि संबंधी विवादों के त्वरित और प्रभावी समाधान के लिए प्रत्येक गुरुवार को थाना स्तर पर ‘भूमि विवाद समाधान दिवस’ का आयोजन किया जा रहा है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों को उनके लंबित भूमि मामलों में तत्काल राहत प्रदान करना है।
आज जिले के 12 थानों में आयोजित शिविरों में कुल 18 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 13 का मौके पर ही सफलतापूर्वक निष्पादन कर दिया गया। यह पहल आम जनता के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रही है। अब तक, जिले भर में आयोजित भूमि विवाद समाधान दिवस के तहत कुल 446 मामलों की सुनवाई की जा चुकी है, जिनमें से 297 का सफलतापूर्वक निष्पादन भी किया गया है।
इस विशेष शिविर में जिला प्रशासन द्वारा एक संयुक्त टीम बनाई जाती है। इसमें संबंधित थाना क्षेत्र के अंचल अधिकारी (CO), अंचल निरीक्षक, राजस्व उपनिरीक्षक और पुलिस पदाधिकारी शामिल होते हैं। यह टीम मिलकर भूमि संबंधी मामलों की संयुक्त जांच करती है और उनका समाधान सुनिश्चित करती है। उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे भूमि विवाद समाधान दिवस के दौरान प्राप्त आवेदनों का समयबद्ध तरीके से और निष्पक्ष रूप से निपटारा करें।
उन्होंने प्रत्येक मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए गहन जांच के बाद ही समाधान करने पर जोर दिया है। आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे अपनी भूमि विवाद संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए अपने नजदीकी थाना में प्रत्येक गुरुवार को आयोजित होने वाले इन शिविरों में भाग लें। अपनी समस्या के संबंध में आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन प्रस्तुत कर आप इस पहल का लाभ उठा सकते हैं।