जमशेदपुर : आज माया कॉम्प्लेक्स, बिरसानगर में ट्रेड लाइसेंस बनाने के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया गया।
यह विशेष कैंप 4 मई से जमशेदपुर अक्षेस के विभिन्न क्षेत्रों में लगाया जा रहा है, जिसमें आज माया कॉम्प्लेक्स बिरसानगर में यह कैंप लगाया गया। जिसमें कुल 100 लोगों ने जानकारी प्राप्त की। साथ ही 55 नए ट्रेड लाइसेंस बनाने के लिए आवेदन लिया गया। साथ ही 5 रिन्यूअल के लिए आवेदन प्राप्त किए गए। नए ट्रेड लाइसेंस से कुल 85000 रूपये का राजस्व व रिन्यूअल से 7780 का राजस्व कुल मिलाकर 92780 रुपए का राजस्व की प्राप्ति की गई। यह कैंप 15 मई को आजाद मार्केट, नियर काली मंदिर, टेल्को में चलाया जाएगा। जिन दुकानदारों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का ट्रेड लाइसेंस अब तक नहीं बना है, वह इस कैंप में आ कर अपना आवेदन दे सकते है।
ट्रेड लाइसेंस बनवाने के लिए इन दस्तावेदजो की होगी आवश्यकता
- आधार कार्ड की छायाप्रति।
- दुकान व व्यवसायिक प्रतिष्ठान का रेंट एग्रीमेंट।
- बिजली का बिल।
- अगर पार्टनरशिप फर्म है तो पार्टनरशिप डीड व कंपनी का पैन कार्ड। इस विशेष कैंप में नगर प्रबंधक अनय राज एवं स्पेरो सॉफ्टटेक की टीम मौजूद थी।