जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत सभी पंचायतों में 25 व 26 अप्रैल को छूटे हुए मनरेगा मजदूरों के बैंक खाता से आधार नम्बर जोड़े जाने को लेकर दो दिवसीय विशेष कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। गौरतलब है कि मनरेगा अंतर्गत सभी मजदूरों का शत प्रतिशत मजदूरी भुगतान एबीपीएस के माध्यम से किया जाना है। कुछ मजदूरों के बैंक खाता से आधार नम्बर नहीं जुड़े होने के कारण भुगतान में समस्या आ रही थी। जिसको देखते उपायुक्त द्वारा समन्वय समिति की बैठक में कैम्प आयोजित करने का निर्देश दिया गया था। कैम्प के सफल आयोजन को लेकर निदेशक डीआरडीए सौरभ सिन्हा द्वारा सभी स्टेक होल्डर के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक की गई। बैठक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी व रोजगार सेवक समेत अग्रणी जिला प्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया संतोष कुमार, स्टेट मनरेगा एमआईएस नोडल ऑफिस नरेंद्र कुमार, डीआरडीए से पीओ, एपीओ आदि शामिल हुए। निदेशक डीआरडीए ने स्पष्ट कहा कि कैम्प को सफल बनाते हुए सभी छूटे हुए मनरेगा मजदूरों का बैंक खाता से आधार सीडिंग सुनिश्चित करें। जिससे मजदूरी भुगतान में आगे कोई समस्या नहीं आये।
मनरेगा मजदूरों के लिए लगेगा विशेष कैम्प

Leave a comment