मिरर मीडिया : गुजरात के गाँधी नगर में आयोजित होने वाले अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ का 29 वें वैनियल शैक्षणिक सम्मलेन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को 9 मई से 15 मई तक विशेष आकस्मिक अवकाश स्वीकृत करने का निर्देश शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्राप्त पत्र के आलोक में झारखंड के शिक्षा सचिव द्वारा सरकारी शिक्षकों को विशेष आकस्मिक अवकाश का आदेश जारी किया गया है। 4 मई को जारी आदेश के तहत सभी जिला शिक्षा अधीक्षकों को इसकी जानकारी दे दी गई है।
बता दें कि राज्य में प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में शिक्षकों की कमी होने के कारण शैक्षणिक कार्य प्रभावित ना हो इसे देखते हुए सभी जिले से अधिकतम 12 प्रतिभागियों को सम्मलेन में भाग लेने के लिए 9 से 15 मई तक विशेष आकस्मिक की स्वीकृति दी गई है।
शर्तों के अनुसार प्रतिभागियों को सम्मलेन में भाग लेने के लिए आने जाने का किसी भी प्रकार का खर्च स्वयं वहन करना होगा। जबकि भाग लेने के लिए किसी विद्यालय से सभी शिक्षक नहीं जाएंगे।
किसी भी परिस्थिति में विद्यालय का शैक्षणिक कार्य बंद नहीं होने चाहिए। जबकि एक शिक्षकीय विद्यालय से सम्मलेन में शिक्षक भाग नहीं लेंगे।