मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अंतर्गत भारतीय रेल ने बृहस्पतिवार को ‘स्पेशल कैंपेन 4.0’ के तहत धनबाद मंडल के सभी कार्यालयों, संस्थागत भवनों, रेलवे स्कूलों, रेलवे ट्रैकों, स्टेशनों और रेलवे परिसरों में बड़े पैमाने पर सफाई अभियान का आयोजन किया। इसके साथ ही ट्रेन जल निकायों जैसे नदियों, झीलों, तालाबों और नालों की भी सफाई की गई।
इस अभियान का उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना था, जिसके तहत हजारीबाग टाउन स्टेशन और चोपन जंक्शन पर विशेष चौपाल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में रेल कर्मचारियों के साथ-साथ स्थानीय निवासियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और रेलवे परिसरों की सफाई के महत्व को समझा। इस दौरान सफाई अभियान के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न गतिविधियाँ भी आयोजित की गईं।
स्वच्छ भारत मिशन के इस प्रयास से न केवल रेलवे परिसरों को स्वच्छ बनाने का कार्य किया गया, बल्कि जनसाधारण को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का संदेश भी दिया गया।