धनबाद: “स्वच्छता पखवाड़ा – 2025” के अंतर्गत धनबाद मंडल में स्वच्छता अभियान लगातार जारी है। 12 अक्टूबर 2025 को पखवाड़े के बारहवें दिन धनबाद मंडल के विभिन्न स्टेशनों, डिपो, अस्पतालों और कार्यालयों में व्यापक स्तर पर शौचालयों की विशेष सफाई और परिसरों की स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए अभियान चलाया गया।
इस दौरान रेलवे परिसरों में शौचालयों की गहन सफाई की गई तथा स्टेशन परिसर के आसपास की नालियों और पाइपों में हो रही लीक को भी दुरुस्त किया गया। मंडल के विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने सक्रिय रूप से भाग लेते हुए स्वच्छता मिशन को सफल बनाने में अहम योगदान दिया।
धनबाद रेल मंडल प्रशासन का कहना है कि “स्वच्छता पखवाड़ा” के तहत ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे, ताकि यात्रियों को स्वच्छ और स्वस्थ परिवेश उपलब्ध कराया जा सके।