HomeबिहारJAMUIजमुई -खैरा एवं सिकंदरा प्रखंड के महादलित टोलों में DRCC द्वारा विशेष...

जमुई -खैरा एवं सिकंदरा प्रखंड के महादलित टोलों में DRCC द्वारा विशेष विकास शिविर का आयोजन

डॉ. अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत विशेष विकास शिविर की तैयारियों को लेकर जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र (DRCC) की टीम द्वारा खैरा और सिकंदरा प्रखंड के सभी पंचायतों में महादलित टोलों में शिविर का आयोजन किया गया। इन शिविरों में विकास मित्रों के सहयोग से “कुशल युवा कार्यक्रम” एवं “मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना” से जुड़ी जानकारी दी गई।

शिविर के दौरान नए आवेदन लिए गए एवं उनके निष्पादन की प्रक्रिया की जानकारी दी गई। साथ ही विकास मित्रों को पुराने आवेदनों की रिपोर्ट तैयार करने एवं नए आवेदनों का विवरण विकास रजिस्टर में दर्ज करने की प्रक्रिया का अवलोकन कराया गया।

दिनांक 26.04.2025 को DRCC टीम एवं विकास मित्रों द्वारा खैरा और सिकंदरा के विभिन्न महादलित टोलों में शिविर लगाए गए। खैरा प्रखंड में कुशल युवा कार्यक्रम और स्वयं सहायता भत्ता योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई, जिसमें DRCC के सहायक प्रबंधक (योजना) इन्द्रसेन कुमार सिन्हा, शशि भूषण, आईoटीo प्रवेक्षक अमित कुमार गुप्ता एवं बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम के सहायक प्रबंधक (योजना) संतोष कुमार साह शामिल रहे।

सिकंदरा प्रखंड में आयोजित समीक्षात्मक बैठक में DRCC के सहायक प्रबंधक (योजना) सचिन कुमार ने भाग लिया। दोनों प्रखंडों के कल्याण पदाधिकारियों को शिविरों की गतिविधियों और निष्पादन से अवगत कराया गया।

जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र द्वारा महादलित टोलों में ऐसे शिविर लगातार आयोजित किए जा रहे हैं ताकि योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति तक पहुंचाया जा सके।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular

error: Content is protected !!