नई दिल्ली: होली के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने दिल्ली/आनंद विहार से दरभंगा, रक्सौल एवं बरौनी, उधना-पटना, वलसाड-दानापुर तथा गोरखपुर-रांची के बीच विशेष ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। इसके अलावा, पटना-पुरी और धनबाद-नासिक रोड के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की अवधि को भी बढ़ाया गया है।
दिल्ली-दरभंगा फेस्टिवल स्पेशल 4, 7, 11, 14 और 18 मार्च को चलेगी, जबकि दिल्ली-रक्सौल फेस्टिवल स्पेशल 6, 13 और 20 मार्च को संचालित होगी। आनंद विहार-बरौनी फेस्टिवल स्पेशल 9 और 16 मार्च को चलेगी। वहीं, वलसाड-दानापुर स्पेशल 3 मार्च से 30 जून तक हर सोमवार को और उधना-पटना सुपरफास्ट स्पेशल 7 मार्च से 27 जून तक हर शुक्रवार को चलाई जाएगी। रांची-गोरखपुर होली स्पेशल 12 और 14 मार्च को उपलब्ध रहेगी।
इसके अलावा, पटना-पुरी स्पेशल ट्रेन के संचालन की अवधि जून 2025 तक बढ़ा दी गई है। धनबाद-नासिक रोड स्पेशल ट्रेन का संचालन भी 4 मार्च से 30 मार्च तक बढ़ाया गया है। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे रेलवे हेल्पलाइन 139 या नेशनल ट्रेन इन्क्वायरी सिस्टम (NTES) के माध्यम से इन ट्रेनों की ताजा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।