Homeराज्यJamshedpur NewsJamshedpur : नेशनल हाईवे में सड़क किनारे अवैध पार्किंग के खिलाफ होगी...

Jamshedpur : नेशनल हाईवे में सड़क किनारे अवैध पार्किंग के खिलाफ होगी कार्रवाई, दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर विशेष पहल

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में यातायात व सड़क सुरक्षा की बैठक आयोजित की गई। वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान, एसडीएम धालभूम शताब्दी मजूमदार, रूरल एसपी ऋषभ गर्ग, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष समेत संबंधित विभागीय पदाधिकारी बैठक में शामिल हुए। सड़क हादसों को नियंत्रित करने तथा सड़क सुरक्षा के प्रावधानों को प्रभावी तरीके से अमल में लाने समेत अन्य संबंधित विषयों को लेकर बैठक में चर्चा की गई।

सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा में नेशनल हाईवे के किनारे सड़क किनारे अवैध रूप से पार्किंग करना, गलत साइड में ड्राइविंग व ओवरस्पीड प्रमुख कारण पाया गया। वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा किए गए एक सर्वे में 9 स्थान चिन्हित किए गए हैं जहां सड़क दुर्घटनायें लगातार हो रही हैं। उन्होने हाईवे पर अवैध पार्किंग के विरूद्ध ठोस कार्रवाई को लेकर हार्ड बैरिकेडिंग किए जाने, हाईवे में मिलने वाली कनेक्टिंग रोड के पास ब्लिंकर्स लगाने व ओवर स्पीडिंग रोकने के लिए चिन्हित स्थलों पर बैरियर लगाने के सुझाव दिए। जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने एनएचएआई के पदाधिकारी को उक्त सुझावों पर ठोस कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

उन्होने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं पर रोकथाम लगाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है, हाईवे में सभी आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय जरूर किए जायें जिससे जानमाल का नुकसान नहीं हो। साथ ही जेमको, दोमुहानी, एमजीएम व पीडब्लू चौक बहरागोड़ा में अक्सर हो रही सड़क दुर्घटनाओं के रोकथाम को लेकर विशेष पहल करने का निर्देश एनएचएआई, जेएनएसी के पदाधिकारी व टाटा स्टील के प्रतिनिधि को दिया गया। उप नगर आयुक्त जेएनएसी, ट्रैफिक डीएसपी व टाटा स्टील के प्रतिनिधि को संयुक्त निरीक्षण कर जेमको क्षेत्र में भारी वाहनों के लिए पार्किंग स्थल चिन्हित करने का निर्देश दिया गया जिससे वाहनों की पार्किंग सड़क पर नहीं हो।

जमशेदपुर शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के उद्देश्य से विभिन्न बिन्दुओं की समीक्षा के दौरान जिला के वरीय पदाधिकारियों ने साक्ची गोलचक्कर में ऑटो चालकों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि ऑटो चालक निर्धारित पार्किंग स्थल में ही ऑटो लगायें और सवारी बैठायें। अंडर एज व बगैर ड्राइविंग लाइसेंस के ऑटो चालकों की जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया। यातायात नियमों की अवहेलना पर जुर्माना वसूलने का निर्देश दिया गया।

बैठक में मानगो बस स्टैंड में वर्षों से खड़े जर्जर बसों को हटाये जाने तथा अंतर्राज्यीय बसों के लिए आईएसबीटी को अस्थाई तौर पर विकसित करते हुए मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने पर विमर्श किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम एवं मानगो नगर निगम के पदाधिकारी को आईएसबीटी में यात्रियों की सुविधा के लिए अस्थाई शेड निर्माण, चलंत शौचालय को लेकर पहल करने का निर्देश दिया गया।

फरवरी माह में 33 सड़क दुर्घटनाएं हुई जिसमें 25 लोगों की मृत्यु व 20 लोग गम्भीर रुप से घायल हुए। वल्नरेबल एक्सीडेंटल पॉइंट्स एवं सड़कों के कर्व (घूमावदार सड़क) स्थलों को चिन्ह्ति करते हुए आवश्यकतानुसार सुधार करने, बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने, ओवर लोडिंग, ओवर स्पीड, बिना सीट बेल्ट व यातायात नियमों के अन्य प्रकार के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया गया।

572 ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड, 14.5 लाख रुपये से ज्यादा वसूला गया जुर्माना

फरवरी माह में सड़क सुरक्षा नियमों की अवहेलना पर 572 वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड किया गया। वाहन जांच अभियान में बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चालक और बिना सीटबेल्ट के चारपहिया वाहन चालकों समेत यातायात नियमों के उल्लंघन के अन्य मामलों में 14 लाख 50 हजार रू. जुर्माना वसूला गया। 1928 नए ड्राइविंग लाइसेंस बनाये गए जिनमें 1637 पुरूष व 291 महिलाएं हैं।

जिला उपायुक्त व वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा भारी वाहन चालकों के बीच सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश यंग इंडियस के प्रतिनिधियों को दिया गया। यंग इंडियस द्वारा निजी स्कूलों में चलाये जा रहे जागरूकता अभियान की भी समीक्षा की गई तथा इसे और प्रभावी, रोचक व ज्ञानवर्धक बनाने का निर्देश दिया गया। ताकि स्कूली बच्चे, चालकों को आसान भाषा में यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा सके।

Most Popular