जमशेदपुर : कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय के निर्देश पर शब-ए-बरात और होली के अवसर पर विशेष लाइट मरम्मती अभियान नगर निगम क्षेत्र में चलाया गया। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया दोनों त्योहारों को ध्यान में रखते हुए संबंधित क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर खराब पड़े लाइटों की मरम्मती कराई गई है।

चटाई कुली, पोस्ट आफिस रोड़, हिल व्यू कॉलोनी, न्यू उलीडीह टैंक रोड, आदर्श नगर, संकोसाई रोड़ न 5, एकता नगर, जकीरनगर रोड नंबर 7, 8, ओल्ड पुरुलिया रोड नम्बर15, ग्रीन वैली रोड़ नंबर17, इत्यादि इलाकों में 4 टीम लागा कर स्ट्रीट लाइट मरम्मती विशेष अभियान चला कर 72 स्ट्रीट लाइट मरम्मती कार्य कराया गया।
लाइट मरम्मती से संबंधित कार्यों का निरीक्षण कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय के द्वारा किया गया। कार्यपालक पदाधिकारी ने नगर प्रबंधक निशांत कुमार को लाइट मरम्मती कार्य को नियमित रूप से नगर निगम क्षेत्र में करने का निर्देश दिया।