धनबाद में विशेष लोक अदालत: 8 बेंचों ने 1309 विवादों का किया समाधान

Anupam Kumar
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर शनिवार को धनबाद में आयोजित विशेष लोक अदालत में 1309 विवादों का निपटारा किया गया। इस मौके पर कुल 8 बेंचों का गठन किया गया ,जिनके द्वारा विभिन्न प्रकार के विवादों का समाधान ऑन स्पॉट किया गया।

एनआई एक्ट और दांपत्य जीवन से संबंधित विवादों का त्वरित समाधान

डालसा के चेयरमैन सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र कुमार तिवारी के नेतृत्व में आयोजित इस विशेष लोक अदालत में एनआई एक्ट से जुड़े 823 मुकदमों और दांपत्य जीवन से संबंधित 486 विवादों का त्वरित निपटारा किया गया। इस प्रकार, धनबाद ने पिछले हर रिकॉर्ड को तोड़ते हुए एनआई एक्ट के मामले में 823 मुकदमों का निपटारा किया।

यह भी देखें:

JPSC अभ्यर्थियों का टूटा सब्र का बांध,करने लगे फांसी की मांग, आश्वासनों के बीच विपक्ष का पलटवार

https://youtu.be/xNOzk5LjHJE?si=-rf6duEIhpil9q8j

आगे की तैयारी: 8 मार्च को नेशनल लोक अदालत का आयोजन

जानकारी देते हुए प्राधिकार के सचिव सह अवर न्यायाधीश राकेश रोशन ने बताया कि आगामी 8 मार्च 2025 को धनबाद में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी प्रकार के विवादों का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोक अदालत में आकर अपने विवादों का निपटारा कराएं।

लोक अदालत में 8 बेंचों की महत्वपूर्ण भूमिका

इस विशेष लोक अदालत में विभिन्न बेंचों द्वारा विवादों के समाधान के लिए अहम भूमिका निभाई गई। इन बेंचों में प्रमुख रूप से प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय तौफ़ीकुल हसन, जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आरती माला, अवर न्यायाधीश सफदर अली नायर, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी अभिजीत पाण्डेय, रेलवे के न्यायिक दंडाधिकारी मनोज कुमार, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी ऋषि कुमार और परमानेंट लोक अदालत के चेयरमैन पीयूष कुमार शामिल रहें।

Share This Article