Homeराज्यJamshedpur Newsजेएनएसी के विशेष पदाधिकारी ने टाटा स्टील व टीएसयूआईएसएल के पदाधिकारियों के...

जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी ने टाटा स्टील व टीएसयूआईएसएल के पदाधिकारियों के साथ की बैठक, इन योजनाओं को धरातल पर उतारने की तैयारी

जमशेदपुर :जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार की अध्यक्षता में टाटा स्टील व टीएसयूआईएसएल के पदाधिकारियों के साथ कार्यालय में की गई बैठक विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए कार्य को सुनियोजित ढंग से करने के लिए विमर्श किया गया, जिसमें प्रमुख रुप से अवैध होर्डिंग संरचना हटाने, कालीमाटी सड़क के किनारे अतिक्रमण हटाने, पूर्व से अधिष्ठापित हाई मास्ट लाइट में बिजली आपूर्ति करवाने, बाबूलाल भट्टा पानी की समस्या को दूर करने, योजना चयन समिति में स्वीकृत योजनाओं को एनओसी प्रदान करने इत्यादि मुद्दों पर चर्चा करते हुए टाटा स्टील व अक्षेस के अभियंता व नगर प्रबंधकों के साथ संयुक्त स्थल निरीक्षण करते हुए जनहित योजनाओं को धरातल पर लाने का कार्य किया जाएगा। तीन दिनों के भीतर विशेष पदाधिकारी के समक्ष संयुक्त दल रिपोर्ट जमा करेगी।

Most Popular