Homeदेशदिल्ली लाया गया तहव्वुर राणा, पालम एयरपोर्ट पर उतरा स्पेशल प्लेन

दिल्ली लाया गया तहव्वुर राणा, पालम एयरपोर्ट पर उतरा स्पेशल प्लेन

डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा को गुरुवार को अमेरिका से भारत लाया गया। एनआईए की सात सदस्यीय टीम उसे लेकर दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पहुंची। विमान के लैंड होते ही एनआईए अधिकारियों ने उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया।

ले जाया गया एनआईए हेडक्वार्टर

दिल्ली एयरपोर्ट से एनआईए हेडक्वार्टर तक तहव्वुर राणा को कड़ी सुरक्षा में लाया गया। उसे सुरक्षित पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के SWAT कमांडो पूरे रास्ते उसके साथ रहे।

मेडिकल जांच के बाद कोर्ट में पेशी तय

एनआईए ने राणा को गिरफ्तार करने के बाद उसकी मेडिकल जांच कराने की प्रक्रिया शुरू की है। इसके बाद उसे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा। जांच एजेंसी उसकी रिमांड की मांग करेगी ताकि उससे विस्तृत पूछताछ की जा सके।

तिहाड़ की हाई सिक्योरिटी वार्ड में हो सकता है बंद

सूत्रों के मुताबिक, तहव्वुर राणा को तिहाड़ जेल की उच्च सुरक्षा वाले वार्ड में रखा जा सकता है। देश की सुरक्षा एजेंसियों के लिए यह एक बड़ा मोड़ है, क्योंकि 17 साल बाद 26/11 हमले के इस मुख्य षड्यंत्रकारी तक भारत की पहुंच हुई है।

17 साल बाद न्याय की ओर एक बड़ा कदम

मुंबई हमले में 166 निर्दोष लोगों की जान गई थी। इस हमले का गुनहगार राणा पाकिस्तान स्थित आतंकी हाफिज सईद के संपर्क में था और उसने भारत में हमले की योजना में अहम भूमिका निभाई थी। अब उसकी गिरफ्तारी के बाद पीड़ितों को न्याय मिलने की उम्मीद और मजबूत हुई है।

Most Popular