संवाददाता, धनबाद: रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा कांस्टेबल पद की परीक्षा को ध्यान में रखते हुए परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रेलवे ने गया-कोडरमा-गोमो-चंद्रपुरा-बोकारो स्टील सिटी के रास्ते पं. दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) और रांची के बीच एक जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेन (03640/03639) के परिचालन का निर्णय लिया है।
यह ट्रेन केवल एक ट्रिप के लिए चलाई जाएगी। डीडीयू से रांची के लिए ट्रेन संख्या 03640 का संचालन 3 मार्च 2025 को होगा, जबकि रांची से डीडीयू के लिए ट्रेन संख्या 03639, 4 मार्च 2025 को चलेगी। रेलवे प्रशासन ने परीक्षार्थियों को समय से स्टेशन पहुंचकर इस विशेष ट्रेन सेवा का लाभ उठाने की अपील की है।