संवाददाता, धनबाद: गर्मियों में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने धनबाद से लोकमान्य तिलक टर्मिनल और जम्मूतवी के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू करने और पहले से चल रही स्पेशल ट्रेन की परिचालन अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया है।धनबाद से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के बीच ट्रेन संख्या 03379/03380 का संचालन किया जाएगा। यह ट्रेन 08 अप्रैल से 24 जून 2025 तक हर मंगलवार को धनबाद से रात 11:00 बजे प्रस्थान करेगी और बुधवार को दोपहर 2:15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 10 अप्रैल से 26 जून 2025 तक हर गुरुवार को शाम 5:00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल से खुलेगी और शुक्रवार सुबह 8:00 बजे धनबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन कतरासगढ़, चन्द्रपुरा, बरकाकाना, डाल्टनगंज, रेणुकूट, चोपन, सिंगरौली, इटारसी और भुसावल के रास्ते चलेगी।
इसी तरह, धनबाद से जम्मूतवी के बीच संचालित हो रही ट्रेन संख्या 03309/03310 की सेवा को 01 अप्रैल से 28 जून 2025 तक बढ़ा दिया गया है। यह ट्रेन हर मंगलवार और शनिवार को सुबह 10:00 बजे धनबाद से रवाना होकर अगले दिन रात 10:40 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 02 अप्रैल से 29 जून 2025 तक हर बुधवार और रविवार को रात 11:30 बजे जम्मूतवी से खुलेगी और अगले दिन दोपहर 1:00 बजे धनबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन गोमो, पारसनाथ, हजारीबाग रोड और कोडरमा स्टेशनों से होकर गुजरेगी।