डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: तमिलनाडु से बिहार आने वाले रात्रियों को रेलवे ने बड़ा तोहफा दिया है। यात्रियों के सुगम आवागमन हेतु रविवार से कोयंबटूर स्टेशन से दानापुर स्टेशन के लिए एक ट्रिप वन वे स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है|
यह होगा समय सारणी
यह ट्रेन (06185) कोयंबटूर- दानापुर वन वे स्पेशल रविवार को कोयंबटूर स्टेशन से 23.30 बजे प्रस्थान करेगी और मंगलवार को 18.05 बजे बरकाकाना स्टेशन पहुचेगी तथा यहाँ से 18.10 बजे आगे के लिय प्रस्थान करेगी, 19.13 बजे हजारीबाग टाउन स्टेशन पहुचेगी तथा यहाँ से 19.15 बजे आगे के लिय प्रस्थान करेगी, 20.48 बजे कोडरमा स्टेशन पहुचेगी तथा यहाँ से 20.50 बजे आगे के लिय प्रस्थान करेगी और बुधवार को 01.30 बजे दानापुर पहुचेगी | इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 15 कोच होंगे |
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।