Homeधनबादगर्मी में बढ़ती भीड़ के बीच धनबाद से मुंबई के लिए चलेगी...

गर्मी में बढ़ती भीड़ के बीच धनबाद से मुंबई के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

संवाददाता, धनबाद: गर्मी के मौसम में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने धनबाद से लोकमान्य तिलक टर्मिनल (मुंबई) के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 8 अप्रैल 2025 से 24 जून 2025 तक प्रत्येक मंगलवार को धनबाद से चलेगी, जबकि वापसी में 10 अप्रैल 2025 से 26 जून 2025 तक प्रत्येक गुरुवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से प्रस्थान करेगी।

यह स्पेशल ट्रेन धनबाद-कतरासगढ़-चंद्रपुरा-बरकाकाना-पतरातू-खलारी-लातेहार-डाल्टनगंज-गढ़वा रोड-रेणुकूट-चोपन-सिंगरौली स्टेशनों से होकर गुजरेगी। गर्मी के दौरान लंबी दूरी की ट्रेनों में टिकट की भारी मांग को देखते हुए रेलवे का यह फैसला यात्रियों के लिए बड़ी राहत साबित होगा।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी स्टेशन से ट्रेन की समय सारणी और टिकट बुकिंग की जानकारी प्राप्त कर लें। धनबाद मंडल रेलवे लगातार यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष ट्रेनों का संचालन कर रहा है, ताकि गर्मी के मौसम में यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular