Homeधनबादनिष्पक्ष, निर्भीक व सुरक्षित मतदान के लिए पुलिस पदाधिकारियों का विशेष प्रशिक्षण

निष्पक्ष, निर्भीक व सुरक्षित मतदान के लिए पुलिस पदाधिकारियों का विशेष प्रशिक्षण

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश पर स्वतंत्र, निष्पक्ष व निर्भीक विधानसभा चुनाव सुनिश्चित करने के लिए रविवार को न्यू टाउन हॉल में सभी थाना प्रभारियों को प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह अपर नगर आयुक्त कमलेश्वर नारायण ने सीएपीएफ के आवासन स्थल पर सभी सुविधाएं सुनिश्चित करने और उनका भौतिक सत्यापन कर लेने का आग्रह किया। संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण, मतदान से पहले पोलिंग पार्टियों को सुरक्षित पहुंचाने, मतदान प्रक्रिया को सुरक्षित संपन्न कराने और पोलिंग पार्टियों की सुरक्षित वापसी को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए गए।

डीएसपी सुमित कुमार ने सभी थाना प्रभारियों को सूचना तंत्र मजबूत करने, स्वास्थ्य केंद्रों व आवश्यक सेवाओं के संपर्क नंबर संधारित करने, अपने-अपने क्षेत्र में फ्लैग मार्च व भ्रमण करने का निर्देश दिया।

मास्टर ट्रेनर दिलीप कुमार कर्ण ने प्रशिक्षण के दौरान पुलिस के कर्तव्यों, खर्च मॉनिटरिंग, वाहन मूवमेंट, स्टार प्रचारकों के प्रचार के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने, मतदान के दिन व मतदान के बाद सावधानियों पर मार्गदर्शन दिया।

इस प्रशिक्षण में डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम, डीएसपी हेडक्वार्टर 1 शंकर कामती, जिला शिक्षा पदाधिकारी निशु कुमारी, एसडीपीओ बाघमारा पी.के. सिंह, एसडीपीओ सिंदरी आशुतोष कुमार सत्यम, मास्टर ट्रेनर कुमार वंदन सहित सभी थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular