संवाददाता, मिरर मीडिया: होली के अवसर पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने दानापुर से जबलपुर, रानीकमलापति और कोटा के अलावा जलना-पटना तथा गया-आनंद विहार के बीच विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।
गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल (03697/03698) 6 मार्च से 31 मार्च तक प्रत्येक रविवार को छोड़कर संचालित होगी। यह ट्रेन गया से दोपहर 2:15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 7:10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी, जबकि वापसी में 7 मार्च से 1 अप्रैल तक प्रत्येक सोमवार को छोड़कर चलेगी। इसी तरह, जालना-पटना होली स्पेशल (07611/07612) 6, 10 और 15 मार्च को जालना से रात 10 बजे खुलकर तीसरे दिन सुबह 9:45 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 8, 12 और 17 मार्च को पटना से दोपहर 3:45 बजे रवाना होगी।
इसके अलावा, जबलपुर-दानापुर होली स्पेशल (01705/01706) 11 मार्च को जबलपुर से शाम 7:40 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 8:45 बजे दानापुर पहुंचेगी, जबकि वापसी में 12 मार्च को दोपहर 11:45 बजे दानापुर से रवाना होगी। इसी तरह, रानीकमलापति-दानापुर स्पेशल (01661/01662) 12 और 15 मार्च को चलेगी, और कोटा-दानापुर स्पेशल (09817/09818) 8 और 15 मार्च को संचालित होगी।
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 या एनटीईएस पोर्टल से अपडेट प्राप्त करें।