डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: बीसीसीएल की कुसुंडा कोलियरी के 6000 टन कोयले की बिक्री के लिए शुक्रवार को स्पॉट इ-ऑक्शन का आयोजन किया गया। नीलामी का संचालन मेसर्स मेटल जंक्शन द्वारा किया गया, जिसमें बिडरों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। बिडरों की उत्सुकता के कारण कोयला फ्लोर प्राइस (बेस प्राइस) से करीब 2300 रुपये प्रीमियम पर बुक हुआ। इससे बीसीसीएल को लगभग 1.38 करोड़ रुपये का अतिरिक्त लाभ हुआ है।
स्पॉट इ-ऑक्शन बनी बीसीसीएल की संजीवनी
कोयला उद्योग के जानकारों का मानना है कि स्पॉट इ-ऑक्शन बीसीसीएल के लिए लाभप्रद साबित हो रही है। इस प्रक्रिया से बीसीसीएल की लगभग सभी कोलियरियों का कोयला प्रीमियम दर पर बुक हो रहा है। इससे कंपनी को लगातार अतिरिक्त आय का लाभ मिल रहा है, जो बीसीसीएल के राजस्व को बढ़ाने में सहायक है।
कुइंया व निचितपुर कोलियरियों से कोयले का ऑफर नहीं, उद्यमियों में चर्चा
इस बीच, बीसीसीएल द्वारा इस माह कुइंया और निचितपुर कोलियरियों से कोयले का ऑफर नहीं देना कोयला उद्यमियों में चर्चा का विषय बना हुआ है। उद्यमियों का कहना है कि इन कोलियरियों से कोयले का ऑफर न होना आश्चर्यजनक है, जबकि अन्य कोलियरियों का कोयला प्रीमियम दर पर बुक हो रहा है। इसे लेकर कोयला क्षेत्र में अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं।