डिजिटल डेस्क/कोलकाता : स्कूल सर्विस कमीशन (एसएससी) के तहत 11वी-12वीं के शिक्षकों के पदों पर नियुक्ति के लिए हुई परीक्षा के नतीजे घोषित हो गए। परीक्षा के 54 दिनों के अंदर नतीजों की घोषणा हुई है। नतीजे westbengalssc.com पर देखे जा सकते हैं। कुल 12,518 रिक्त पद भरे जाएंगे। परीक्षा के लिए 2,46,543 लोगों ने आवेदन किया था, जिनमें 3,120 दिव्यांग थे। इनमें से 93 प्रतिशत परीक्षा में बैठे थे। कुल 60 नंबरों की परीक्षा हुई थी। अब मेधा तालिका के आधार पर उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।
एसएससी के एक अधिकारी ने बताया कि 11वी-12वीं के 36 विषयों की उत्तर पुस्तिकाओं को वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। एसएससी के प्रधान कार्यालय में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा एवं एसएससी के आंचलिक कार्यालयों में साक्षात्कार होगा। एसएससी 11वी-12वीं के बाद अब जल्द ही नौवीं-दशमी के नतीजों की घोषणा करेगा, जिसकी परीक्षा पहले हुई थी।
23,145 प्राथमिक शिक्षकों का तबादला करेगी सरकार
राज्य सरकार ने 23,145 प्राथमिक शिक्षकों का तबादला करने का निर्णय लिया है। विभिन्न सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। जिन स्कूलों में शिक्षक कम हैं, वहां अधिक शिक्षक वाले स्कूलों से शिक्षक भेजे जाएंगे। शिक्षकों को हालांकि दूसरे जिलों में नहीं भेजा जाएगा। उनका अपने जिले के स्कूल में ही तबादला होगा। शिक्षा विभाग के सूत्रों के अनुसार विभिन्न स्कूलों में इस समय 23,962 शिक्षकों की कमी है। कई स्कूलों में तो एक भी शिक्षक नहीं है तो कहीं सिर्फ एक शिक्षक है।

