HomeधनबादDhanbadDhanbad: विधानसभा चुनाव को लेकर एसएसपी ने सुदामडीह चेक पोस्ट का किया...

Dhanbad: विधानसभा चुनाव को लेकर एसएसपी ने सुदामडीह चेक पोस्ट का किया औचक निरीक्षण

संवाददाता, धनबाद: विधानसभा चुनाव की तैयारी के तहत जिले में आचार संहिता लागू होते ही जिला पुलिस और प्रशासन की टीम पूरी मुस्तैदी से जुटी हुई है। सीमावर्ती इलाकों सहित शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में कई स्थानों पर चेक पोस्ट स्थापित किए गए हैं। जिले में कुल 11 इंटर स्टेट और 5 इंटर डिस्ट्रिक्ट चेक पोस्ट बनाए गए हैं, जहां से गुजरने वाले सभी वाहनों की सख्त जांच की जा रही है।

सोमवार को धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हृदीप पी जनार्दनन ने सिंदरी अनुमंडल के सरसा कुंडी, टासरा घाट, डोमगढ़, सिंदरी बस्ती और सुदामडीह चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सिंदरी के डीएसपी (एसडीपीओ) आशुतोष सत्यम भी मौजूद रहे।

निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने स्टेटिक सर्विलांस टीम द्वारा किए जा रहे वाहनों की जांच प्रक्रिया का गहन अवलोकन किया और चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों से टीम को अवगत कराया। उन्होंने निर्देश दिया कि छोटे-बड़े सभी वाहनों की बारीकी से जांच की जाए और अगर किसी वाहन से अवैध सामग्री या नकदी बरामद होती है, तो उसे जब्त कर आवश्यक कार्रवाई की जाए।

एसएसपी ने यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा कि जांच के दौरान हर गतिविधि की वीडियोग्राफी की जाए। उन्होंने तैनात पुलिस पदाधिकारियों, मजिस्ट्रेटों और सुरक्षा बल के जवानों को चुनाव आचार संहिता का सख्ती से पालन करते हुए कानून-व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए और पूरी सतर्कता के साथ कार्य करने को कहा।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular