HomeELECTIONDhanbad में सफलतापूर्वक मतगणना कार्य संपन्न कराने के लिए पुलिस बल के...

Dhanbad में सफलतापूर्वक मतगणना कार्य संपन्न कराने के लिए पुलिस बल के जवानों को SSP ने किया मार्गदर्शन

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के शांति पूर्वक सफलता में अपना योगदान देकर चुनावी ड्यूटी (मतदान) से वापस लौटने पर धनबाद जिला पुलिस बल के जवानों को पुलिस केंद्र धनबाद में वरीय पुलिस अधीक्षक ह्रदीप पी जनार्दनन के द्वारा मतगणना के दौरान कर्तव्यों को लेकर मार्गदर्शित किया गया।

सभी जवानों को सम्बोधित करते हुए एसएसपी ने आगामी 4 जून को मतगणना के अवसर पर धनबाद में विधि व्यवस्था बनाये रखने व मतगणना कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु उचित मार्गदर्शन देते हुए कर्तव्यों के निष्ठा पूर्वक निर्वहन हेतु निर्देशित किया।

इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक ह्रदीप पी जनार्दनन, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय 2) संदीप गुप्ता, सर्जेन्ट मेजर अवधेश कुमार समेत पुलिस बल के कई जवान उपस्थित थे।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular