Homeमहाराष्ट्रमुंबईबांद्रा रेलवे स्टेशन पर भगदड़, 9 लोग घायल; छठ पूजा दिवाली की...

बांद्रा रेलवे स्टेशन पर भगदड़, 9 लोग घायल; छठ पूजा दिवाली की भीड़ के चलते मची अफरा-तफरी

बांद्रा रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह भगदड़ मचने से 9 लोग घायल हो गए। घटना सुबह तीन से चार बजे के बीच की है, जब बांद्रा टर्मिनस से गोरखपुर के लिए जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन के लिए यात्रियों की भारी भीड़ जमा थी। सौभाग्यवश, इस घटना में किसी की जान नहीं गई। सभी घायलों को तत्काल भाभा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। डॉक्टर रितेश ने जानकारी दी कि 9 घायलों में से दो की हालत गंभीर है।

री-शेड्यूल हुई ट्रेन के कारण बढ़ी भीड़

प्राप्त जानकारी के अनुसार, साप्ताहिक चलने वाली बांद्रा गोरखपुर एक्सप्रेस को री-शेड्यूल किया गया था। ट्रेन का समय सुबह 5 बजकर 10 मिनट का था, लेकिन यह ट्रेन स्टेशन पर देर से आई। ट्रेन के लेट होने के कारण प्लेटफार्म पर पहले से ही भारी संख्या में यात्री इकट्ठा हो गए थे। जैसे ही ट्रेन पहुंची, जनरल बोगी में चढ़ने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी और भगदड़ मच गई।

दिवाली की छुट्टियों के चलते ट्रेनों में बढ़ी भीड़

दिवाली की छुट्टियों के चलते ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है। बांद्रा स्टेशन पर गोरखपुर एक्सप्रेस में चढ़ने के लिए इकट्ठा हुए यात्रियों के बीच अव्यवस्था और हंगामे के कारण भगदड़ मच गई। भीड़ में शब्बीर रहमान, परमेश्वर गुप्ता, रवींद्र चुमा, रामसेवक प्रजापति, संजय कांगेय, दिव्यांशु यादव, मोहम्मद शेख, इंद्रजीत सहनी, और नूर शेख घायल हो गए।

बीएमसी के आपदा प्रबंधन विभाग का बयान

बीएमसी के आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, भीड़ में मची भगदड़ के कारण कुल 9 लोग घायल हुए हैं। घायलों का इलाज भाभा अस्पताल में किया जा रहा है, और उनकी हालत स्थिर है।

इस घटना ने त्योहारों के दौरान स्टेशन पर भीड़ नियंत्रण के इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular