Dhanbad में श्रावण माह की शुरआत शिव महाआरती के साथ होगी। बता दें कि सावन की पहली सोमवारी पर धनबाद के राजेंद्र सरोवर में शिव महाआरती सह गंगा आरती एवं शिव तांडव का आयोजन किया गया है। धनबाद नगर निगम और जीटा के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में बनारस के आचार्य रजनीश एवं उनकी 22 सदस्य टीम गंगा आरती करेगी वहीं जाने-माने शिव तांडव गायक सोनू मनमौजी शिव तांडव स्त्रोत से भक्तों को झुमाएँगे।
इस बाबत शनिवार को यूनियन क्लब में जानकारी देते हैं हुए आयोजको ने बताया की तैयारी पूरी कर ली गई है भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर हर जगह बैरिकेट्स की व्यवस्था कर ली गई है करीब 26 एलईडी स्क्रीन पर कार्यक्रम का प्रसारित किया जाएगा ताकि लोग आराम से इसे देख सकें। भगवान शिव की 40 फिट की प्रतिमा सरोवर के अंदर स्थापित की जाएगी मौके पर 40 हजार शिव भक्तों का जुटान होगा।
गौरतलब है कज लगातार तीसरे वर्ष भव्य शिव महा आरती का आयोजन धनबाद में हो रहा है जो शाम 4 बजे से लेकर रात्रि के 8 बजे तक आयोजित होगा इस कार्यक्रम में अनोखी शिव भक्ति की बयार बहेगी। इसके अलावा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम रहेंगे, गोताखोरों की टीम रहेगी। पूरे सरोवर को बैरिकेडिंग की की जाएगी ताकि कोई अनहोनी ना हो।