आईआईटी (आईएसएम) धनबाद में STEM शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु STEMVis कार्यक्रम का शुभारंभ

KK Sagar
2 Min Read

धनबाद, 20 सितम्बर 2025 :
आईआईटी (आईएसएम) धनबाद और विज्ञान भारती (Vigyan Bharti) के सहयोग से आज STEMVis: Shaping Visionary Leadership in STEM Education कार्यक्रम का उद्घाटन हुआ। यह कार्यक्रम स्कूल प्रिंसिपलों को भविष्य के लिए तैयार STEM शिक्षा व्यवस्था को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।


कार्यक्रम का उद्देश्य

इस पहल का मकसद स्कूल स्तर पर जिज्ञासा, आलोचनात्मक सोच और प्रैक्टिकल सीखने को प्रोत्साहित करना है, ताकि छोटे कक्षाओं से ही बच्चों को STEM, कोडिंग, रिसर्च और 21वीं सदी की स्किल्स से जोड़ा जा सके। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की सोच के अनुरूप है। इस बार झारखंड के 66 स्कूलों के प्रिंसिपल और एक-एक सीनियर टीचर ने रजिस्ट्रेशन किया।


उद्घाटन सत्र

स्वागत भाषण और दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसके बाद प्रो. पार्थसारथी दास (डीन, अनुसंधान और विकास), प्रो. धीरज कुमार (डिप्टी डायरेक्टर व वाइस प्रेसिडेंट, विज्ञान भारती), प्रो. एम. के. सिंह (डीन, एकेडमिक्स), प्रो. केका ओझा (कोऑर्डिनेटर, कंटिन्यूइंग एजुकेशन प्रोग्राम) और प्रो. एस. के. गुप्ता (डीन, स्टूडेंट्स वेलफेयर) ने अपने विचार रखे।


विशेष संबोधन

आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के डायरेक्टर और विज्ञान भारती के प्रेसिडेंट प्रो. सुकुमार मिश्रा व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं हो सके, लेकिन उन्होंने ऑनलाइन माध्यम से संदेश दिया
कुछ अन्य वक्ता कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए, किंतु कोलकाता स्थित वैरिएबल एनर्जी साइक्लोट्रॉन सेंटर के डॉ. जजाती केशरी नायक ने विज्ञान भारती की गतिविधियों और विजन पर सारगर्भित विचार प्रस्तुत किए।


संचालन और अगले चरण

इस पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन प्रो. मधुलिका गुप्ता, विभाग रसायन एवं रासायनिक जीवविज्ञान, आईआईटी (आईएसएम) धनबाद ने किया।
उद्घाटन सत्र के बाद कार्यक्रम ग्रुप फोटो, हाई टी और इंटरएक्टिव चर्चा के साथ आगे बढ़ा।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....