धनबाद। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेलवे द्वारा एक अहम निर्णय लिया गया है। अब धनबाद मंडल के कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर 43 ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित किया गया है। यह बदलाव अगस्त 2025 से लागू होंगे। इस फैसले से न केवल स्थानीय यात्रियों को राहत मिलेगी, बल्कि क्षेत्रीय संपर्क भी बेहतर होगा।
रेल प्रशासन ने विस्तृत रूप से बताया है कि किन ट्रेनों का ठहराव किन-किन स्टेशनों पर होगा और किस तारीख से यह प्रभावी होगा। नीचे इस निर्णय का पूरा विवरण प्रस्तुत है:
1. शक्तिपुंज एक्सप्रेस (11447/11448)
- भंडारीदह स्टेशन: जबलपुर-हावड़ा (11447) – आगमन 15.36, प्रस्थान 15.38 | प्रभावी तिथि: 03.08.25 से
हावड़ा-जबलपुर (11448) – आगमन 18.56, प्रस्थान 18.58 | प्रभावी तिथि: 02.08.25 से - छिपादोहर स्टेशन: जबलपुर-हावड़ा (11447) – आगमन 10.32, प्रस्थान 10.34
हावड़ा-जबलपुर (11448) – आगमन 23.26, प्रस्थान 23.28 - ओबरा डैम स्टेशन: दोनों दिशाओं में ठहराव, आगमन/प्रस्थान क्रमशः सुबह 6:00-6:02 और 4:31-4:33
2. स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस (12873/12874)
- बरवाडीह स्टेशन: हटिया-आनंद विहार (12873) – 18.46/18.48 (04.08.25 से)
आनंद विहार-हटिया (12874) – 13.09/13.11 (06.08.25 से)
3. हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस (13025/13026)
- बरवाडीह स्टेशन पर दोनों दिशाओं में
- ओबरा डैम स्टेशन पर 05.08.25 व 06.08.25 से ठहराव शुरू
4. कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस (13151/13152)
- गुरपा व गझंडी स्टेशन पर दोनों दिशाओं में ठहराव, 02.08.25 व 04.08.25 से
5. इंटरसिटी एक्सप्रेस (13303/13304)
- फुलवारटांड़ स्टेशन: धनबाद-रांची (13303) – सुबह 6.17/6.19 | रांची-धनबाद (13304) – रात 20.28/20.30
6. पलामू एक्सप्रेस (13347/13348)
- केचकी स्टेशन पर ठहराव – 02.08.25 और 03.08.25 से
7. सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस (13349/13350)
- मेरालग्राम व ओबरा डैम स्टेशनों पर ठहराव
8. रांची-भागलपुर एक्सप्रेस (13403)
- फुलवारटांड़ स्टेशन: ठहराव 22.24/22.26 (02.08.25 से)
9. त्रिवेणी एक्सप्रेस (15073/74/75/76)
- करैला रोड, कृष्णशिला, मिर्चाधूरी व ओबरा डैम – चारों ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित
10. सन्तरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस (18009/18010)
- लातेहार स्टेशन पर दोनों दिशाओं में ठहराव – क्रमशः 08.08.25 और 05.08.25 से
11. रांची-गोड्डा एक्सप्रेस (18603/18604)
- फुलवारटाँड़ स्टेशन – ठहराव 02.08.25 और 04.08.25 से
12. विशाखापट्टनम-बनारस एक्सप्रेस (18523/18524)
- पतरातू स्टेशन पर ठहराव – क्रमशः 03.08.25 और 05.08.25 से
13. कोलकाता-मदार एक्सप्रेस (19607/19608)
- बोकारो थर्मल स्टेशन – 07.08.25 और 06.08.25 से ठहराव