Homeरामगढ़Ramghar: जिला सीएसआर समिति की बैठक में गर्मी से निपटने और खिलाड़ियों...

Ramghar: जिला सीएसआर समिति की बैठक में गर्मी से निपटने और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने की बनी रणनीति

रामगढ़: समाहरणालय सभाकक्ष में सोमवार को उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में जिला सीएसआर समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड, सीसीएल सहित अन्य कंपनियों द्वारा जिले में कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के तहत किए जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई।

उपायुक्त ने सभी एजेंसियों से उनकी वार्षिक कार्य योजना का विस्तृत ब्यौरा मांगा और आगामी कार्यों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए सभी कंपनियां अपने-अपने कार्यक्षेत्रों में ग्रामीण और शहरी इलाकों में जलापूर्ति के लिए टैंकर आदि की व्यवस्था करें, ताकि किसी भी क्षेत्र में पानी की किल्लत न हो।

बैठक में खिलाड़ियों के उत्थान पर भी विशेष जोर दिया गया। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि पिछले पांच वर्षों में राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने या विजयी रहने वाले रामगढ़ जिले के खिलाड़ियों की सूची तैयार कर, उन्हें सीएसआर के माध्यम से खेल किट और अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।

इसके साथ ही, जल संकट से निपटने के लिए जिला स्तर पर एक नियंत्रण कक्ष स्थापित करने का भी निर्णय लिया गया, जो जलापूर्ति से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करेगा।

उपायुक्त ने सभी सीएसआर एजेंसियों को अपने क्षेत्र में स्थित सरना स्थल, कब्रिस्तान आदि स्थलों की चारदीवारी निर्माण कराने के भी निर्देश दिए, ताकि धार्मिक एवं सामाजिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

बैठक में सिविल सर्जन, प्रभारी पदाधिकारी (विकास शाखा), जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित सीएसआर एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular

error: Content is protected !!