उपायुक्त ने की डीएमएफटी से ली गई योजनाओं की समीक्षा
मिरर मीडिया :उपायुक्त संदीप सिंह ने आज अपने कार्यालय कक्ष में डीएमएफटी से ली गई विभिन्न कार्य योजनाओं की समीक्षा की। विशेषकर 262 लीडर स्कूल, सदर व ब्लॉक के अस्पतालों का सुदृढ़ीकरण, सड़क पुलिया सहित नागरिकों से संबंधित योजनाओं के कार्य में तेजी लाकर युद्ध स्तर पर काम शुरू करने, कार्य में आने वाली बाधाओं को चिन्हित कर उसे दूर करने का निर्देश दिया।
बैठक में डीडीसी दशरथ चंद्र दास, डीपीओ महेश भगत, डीएसई इंद्रभूषण सिंह, डीईओ प्रबला खेस, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी सुनीता तुलस्यान, शुभम सिंघल, आशा रोजलीन कुजूर व अन्य लोग उपस्थित थे।