धनबाद उपायुक्त के निर्देश पर SDM राजेश कुमार, जिला खनन पदाधिकारी रितेश राज तिग्गा, खान निरीक्षक बिनोद बिहारी प्रमाणिक, बसंत उरांव, विजय करमाली, सुमित प्रसाद और सशस्त्र बलों की टीम ने गोविंदपुर और पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्रों में अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया।
गोविंदपुर में कार्रवाई
मोहन पेट्रोल पंप के पास एक लाल रंग का महिंद्रा ट्रैक्टर (मॉडल FO-YUVO 415 DI, चेचिस नंबर MBNSFAVAEGNJ00321, इंजन नंबर NGJ5FAE0167) बालू लदा पाया गया। वाहन पर कोई रजिस्ट्रेशन नंबर और परिवहन चालान नहीं था।
पूर्वी टुंडी में कार्रवाई
पोखरिया चौक के पास एक हाईवा (निबंधन नंबर JH10CM-3992) बालू लदा हुआ मिला, जो बिना चालान के अवैध रूप से परिवहन कर रहा था।
दोनों मामलों में वाहनों के चालक टीम को देखते ही फरार हो गए। दोनों वाहन जब्त कर लिए गए और संबंधित थानों में प्राथमिकी दर्ज की गई।
स्थानीय थाने की भूमिका पर खनन पदाधिकारी की नाराजगी
जिला खनन पदाधिकारी ने कहा कि स्थानीय थाना की तरफ से किसी प्रकार की मदद नहीं की गई अन्यथा और भी कई अवैध बालू लदे वाहन को पकड़ा जा सकता था थाना प्रभारी काफी इंतजार के बाद आए और उन्होंने कोई वार्ता भी नहीं की, जबकि खनन टास्क फोर्स में खनिज संपदाओं की चोरी पर रोक को लेकर सभी की जिम्मेवारिया तय की गई है पासिंग के लिए कई वाहन खड़े थे छापामारी की सूचना पर सभी को वहां से भगा दिया गया, पूर्वी टुंडी क्षेत्र से पकड़े गये अवैध बालू लदे वाहन से यह प्रतीत होता है कि इस इलाके में मिली भगत से अवैध बालू का कारोबार संचालित हो रहा है ,अवैध बालू खनन और परिवहन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
पूर्व में खनन अधिकारियों पर हो चुका है हमला
बता दें की सराय ढेला थाना क्षेत्र अंतर्गत गोल बिल्डिंग के पास छापेमारी अभियान के दौरान खान निरीक्षकों पर अवैध बालू कारोबारी द्वारा हमला भी किए गए थे जिसके बाद स्थानीय थाना में राजेंद्र सिंह सहित अन्य को अभियुक्त बनाकर प्राथमिकी दर्ज की गई थी लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है वाबजूद अधिकारियों के हौसले बुलंद है और निरंतर करवाई जारी है लेकिन कहीं ना कहीं उनके जेहन में आज भी यह सवाल घूमते रहते हैं कि दोषी कब पकड़े जाएंगे? अब देखना होगा कितनी जल्दी दोषियों को गिरफ्त करने में पुलिस सफलता प्राप्त करती है