जमुई। आगामी 4 मई 2025 को जिले में नीट यूजी परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त वातावरण में निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराई जाएगी। इसको लेकर सभी संबंधित अधिकारियों को गाइडलाइन का पूरी तरह से अध्ययन कर पालन करना अनिवार्य होगा। परीक्षा पेन एंड पेपर मोड (लिखित) में एक ही पाली में आयोजित होगी। परीक्षा केंद्रों के प्रत्येक कक्षा में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जाएंगे।
समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राम दुलार राम ने तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि परीक्षा एक ही दिन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी। दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए समय अपराह्न 2 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा। परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल, दंडाधिकारी, जोनल मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट और पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी। स्ट्रांग रूम से प्रश्न पत्र और अन्य सामग्री को परीक्षा केंद्रों तक ले जाने व लाने के लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी।
उन्होंने बताया कि अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी और आवश्यकतानुसार तत्काल कार्रवाई भी होगी। परीक्षा केंद्रों पर सभी आवश्यक सुविधाओं जैसे बिजली, पावर बैकअप, पेयजल, स्वच्छता, शौचालय एवं पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी। सीसीटीवी कैमरों की मॉनिटरिंग और कंट्रोल रूम की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया जाएगा।
बैठक में निर्देश दिया गया कि स्वच्छ एवं निष्पक्ष वातावरण में परीक्षा संपन्न कराना सभी संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी है। औचक निरीक्षण के दौरान कदाचार करते पाए जाने पर परीक्षार्थियों पर सख्त कार्रवाई होगी। प्रतिनियुक्त स्टैटिक एवं पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट विभागीय निर्देशों का पालन करेंगे। परीक्षा केंद्रों पर सभी जरूरी व्यवस्थाएं समय रहते पूरी करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, केकेएम कॉलेज के प्राचार्य, उच्च विद्यालय जमुई के प्रचार्य, भारतीय स्टेट बैंक और केनरा बैंक के प्रतिनिधियों समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।