डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) बिना वैध कारण के अलार्म चेन पुलिंग (ACP) कर ट्रेनों को रोकने की घटनाओं पर लगातार कार्रवाई कर रहा है। इसी क्रम में, बीते दिन दिल्ली से पटना जा रही संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस अचानक बिहटा स्टेशन पर अलार्म चेन पुलिंग के कारण रुक गई। मौके पर तैनात आरपीएफ के जवानों ने सतर्कता दिखाते हुए दो यात्रियों को पकड़ लिया।
जांच में पता चला कि दोनों यात्रियों के पास दिल्ली से पटना तक का वैध टिकट था, लेकिन घर बिहटा के पास होने के कारण वे पटना जाकर लौटने की बजाय बीच रास्ते में चेन पुलिंग कर उतरना उचित समझे। आरपीएफ ने उन्हें न्यायालय में पेश किया, जहां जुर्माना भरने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया।
आरपीएफ ने गांव में चलाया जागरूकता अभियान
इस घटना के बाद आरपीएफ ने अनूठी पहल करते हुए अगले दिन संबंधित यात्रियों के गांव जाकर उनके परिवार और ग्रामीणों को इस कृत्य के दुष्परिणामों से अवगत कराया। रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने जागरूकता अभियान चलाते हुए लोगों को अलार्म चेन पुलिंग के नुकसान, कानूनी प्रावधानों और इससे यात्रियों को होने वाली असुविधाओं के बारे में जानकारी दी।
मार्च में अब तक 486 गिरफ्तार, 1.59 लाख रुपये जुर्माना वसूला
आरपीएफ द्वारा चेन पुलिंग के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। मार्च महीने में अब तक (18 मार्च तक) 486 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनसे कुल 1 लाख 59 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि अनावश्यक अलार्म चेन पुलिंग से बचें और रेलवे की यात्रा सुरक्षा व संपत्ति की रक्षा में सहयोग करें। केवल आपातकालीन स्थिति में ही अलार्म चेन पुलिंग का उपयोग किया जाए।
रेलवे का कहना है कि एसीपी (अलार्म चेन पुलिंग) के कारण लंबी दूरी की ट्रेनों में सफर कर रहे यात्रियों को काफी परेशानी होती है। इसे रोकने के लिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि यात्रियों की सुविधा और रेल संचालन में किसी तरह की बाधा न आए।