धनबाद मंडल में बड़े पैमाने पर टिकट चेकिंग अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार को धनबाद रेलवे मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में दोपहर 3 बजे से शाम 6:30 बजे तक धनबाद स्टेशन पर विशेष जांच अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान कुल 88 यात्रियों को पकड़ा गया, जिनमें बिना टिकट यात्रा करने वाले, बिना उचित प्राधिकार के यात्रा कर रहे यात्री और बिना बुक किये सामान के साथ यात्रा कर रहे लोग शामिल थे। इनसे कुल ₹47,045 जुर्माना वसूला गया। पकड़े गए यात्रियों को आगे से उचित टिकट के साथ ही यात्रा करने की कड़ी हिदायत दी गई।
इसी बीच, स्टेशन के अनारक्षित टिकट काउंटरों पर यात्रियों की भारी भीड़ भी देखी गई। चेकिंग टीमें न सिर्फ स्टेशन पर बल्कि विभिन्न मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में भी सक्रिय रहीं।
धनबाद मंडल ने स्पष्ट किया है कि टिकट जांच अभियान निरंतर जारी रहेगा। साथ ही यात्रियों से आग्रह किया गया है कि प्लेटफॉर्म में प्रवेश करते समय मान्य टिकट अवश्य रखें और जिस श्रेणी का टिकट हो, उसी में यात्रा करें।

