जमशेदपुर : दोमुहानी स्थित अस्थाई डंपसाइट पर दिन रात स्वच्छता पर्यवेक्षकों व सुरक्षा कर्मियों की टीम दो पाली में तैनात हैं। विशेष पदाधिकारी के कड़े निर्देश पर कूड़े के अवैध डंप करने वाले उन सभी गाड़ियों को जब्त कर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियमावली 2016 के अंतर्गत दंड अधिरोपित की जा रही है। दोमुहानी स्थित अस्थाई डंपसाइट की स्तिथि में सुधार लाने के लिए कड़े फैसले लिए जा रहे हैं, ताकि आमजनों को कूड़े के बढ़ जाने से होने वाली समस्याओं का सामना न करना पड़े। मरीन ड्राइव पर सड़क किनारे डंप किए गए कूड़ों को जेसीबी, हाईवा व पोकलेन की मदद से मुख्य सड़क से पीछे किया गया। साथ ही डंपसाइट में दो पाली में गार्डों, स्वच्छता पर्यवेक्षकों, स्वच्छता निरीक्षकों के माध्यम से कड़ी निगरानी की जा रही है। डंपसाइट में यह ध्यान रखा जा रहा है कि मुख्य सड़क पर कोई भी अवैध कूड़ा डंपिंग न हो, कूड़े को असामाजिक तत्वों द्वारा आग ना लगाया जा रहा हो, अवैध डंपिंग करते हुए पकड़े जाने वाले गाड़ियों को जब्त कर दंडित करते हुए डोर टू डोर सेवा से जोड़ने पर ज़ोर दिया जा रहा है। अवैध डंपिंग करते हुए तीन गाड़ियों को स्वच्छता पर्यवेक्षक व सुरक्षा कर्मियों के द्वारा पकड़ा गया, जिस पर पांच पांच हजार राशि का जुर्माना लगाया गया।
दोमुहानी डंपसाइट में कूड़े के अवैध डंपिंग पर कड़ी निगरानी व रोक, गाड़ियां जब्त

Leave a comment