रामगढ़ में अवैध खनन पर सख्ती, उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक

KK Sagar
2 Min Read

रामगढ़। गुरुवार को उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिले में अवैध खनन के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई की समीक्षा की गई।

जिला खनन पदाधिकारी निशांत अभिषेक ने पीपीटी के माध्यम से अवैध खनन रोकने को लेकर किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी उपायुक्त सहित उपस्थित अधिकारियों को दी। उपायुक्त ने विगत अवधि में अवैध खनन पर रोक लगाने हेतु उठाए गए कदमों की जानकारी ली और कार्रवाई को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने खनन टास्क फोर्स की पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के आलोक में हुई प्रगति की समीक्षा की। अवैध मुहानों को बंद करने की कार्रवाई पर विशेष जोर देते हुए उन्होंने कहा कि कहीं से भी अवैध मुहानों से खनन की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई कर उन्हें पूरी तरह से बंद कराया जाए। साथ ही अवैध खनन पर पूर्ण रोक सुनिश्चित करने एवं मुहानों की प्रभावी डोजरिंग करने को लेकर सभी संबंधित परियोजनाओं के महाप्रबंधकों और एरिया सिक्योरिटी ऑफिसर्स को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया।

इसके अलावा उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध बालू परिवहन पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी नीतीश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग तिवारी सहित जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी, विभिन्न परियोजनाओं के महाप्रबंधक तथा अंचल अधिकारी उपस्थित थे।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....