रामगढ़। गुरुवार को समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त फ़ैज़ अक अहमद मुमताज़ ने की। बैठक में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
अवैध खनन पर की गई कार्रवाई की समीक्षा
बैठक की शुरुआत में जिला खनन पदाधिकारी निशांत अभिषेक ने पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से अवैध खनन और परिवहन के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई की विस्तृत जानकारी उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक को दी।
उपायुक्त ने अब तक की गई कार्रवाई की समीक्षा करते हुए भविष्य में और अधिक प्रभावी कदम उठाने का निर्देश दिया।
अवैध मुहानों पर तत्काल कार्रवाई का निर्देश
उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने अवैध खनन रोकने के लिए पहले दिए गए निर्देशों के अनुपालन की जानकारी ली।
उपायुक्त ने कहा कि अवैध मुहानों से खनन की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए उन मुहानों को पूरी तरह बंद कराया जाए।
उन्होंने सभी परियोजनाओं के महाप्रबंधकों और सुरक्षा अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में अवैध मुहानों से खनन न होने दिया जाए तथा डोजरिंग कार्य समय पर और सख्ती से पूरा किया जाए।
अवैध बालू परिवहन पर कड़ी निगरानी
उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने सभी अंचल अधिकारियों और थाना प्रभारियों को अवैध बालू परिवहन पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए कई आवश्यक निर्देश जारी किए।
उन्होंने कहा कि बिना वैध कागजात के किसी भी वाहन को जिले से गुजरने नहीं दिया जाए और पकड़ में आने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
जिले में अवैध खनन पर जीरो टॉलरेंस की नीति
बैठक के अंत में उपायुक्त ने स्पष्ट कहा कि रामगढ़ जिले में अवैध खनन और परिवहन के प्रति प्रशासन की नीति जीरो टॉलरेंस की है।
उन्होंने सभी विभागों को समन्वय बनाकर चौकसी बढ़ाने और लगातार निगरानी रखते हुए अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह नकेल कसने का निर्देश दिया।

