धनबाद:केंद्र सरकार के द्वारा हिट एंड रन कानून में सजा को सख्त किए जाने के विरोध में पूरे देशभर के वाहन चालक विरोध प्रदर्शन कर रहे है।इस हड़ताल का आज दूसरा दिन है। झारखंड में भी पहले दिन यानि एक जनवरी को हड़ताल का असर देखने को मिला।
वहीं इसका असर धनबाद में भी साफ तौर पर दिख रहा है। यहां बसों एवं ट्रको के साथ –साथ टेंपू संचालकों ने भी हड़ताल कर दिया है। जिससे शहरवासियों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
इधर, ट्रांसपोर्टरों का कहना है कि जानबूझकर कोई भी चालक दुर्घटना नहीं करता है।इस नए कानून को लागू करने से ड्राइवरों को डर है कि अगर वो घायलों को अस्पताल ले जाने की कोशिश करेंगे तो उन्हें भीड़ के आक्रोश का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में उनलोगों को जान का खतरा भी हो सकता है। इसलिए सारे चालक इस कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं।
बता दें कि सड़क हादसों पर नियंत्रण करने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा ‘हिट एंड रन’ कानून में बदलाव किया गया है।भारतीय न्याय संहिता 2023 में हुए संशोधन के बाद हिट एंड रन के मामलों में दोषी ड्राइवर पर 10 साल तक कैद और 7 लाख रुपए तक का जुर्माने का प्रावधान है।